पशुओ एवं उद्द्यान (पार्कों ) से सम्बंधित शिकायत के लिए
Helpline No: 8178016924
उद्यान विभाग नगर निगम गाजियाबाद का एक अभिन्न अंग है। उद्यान विभाग का मूल उद्देश्य नगर निगम गाजियाबाद सीमान्र्तगत क्षेत्र को विभिन्न प्रयासों से हरा-भरा रखना है, जिसके लिये उद्यान विभाग द्वारा समय-समय पर नगर निगम सीमान्र्तगत स्थित पार्को व ग्रीन बैल्टों में वृक्षारोपण कराकर समाज को एक स्वच्छ एवं हरा-भरा वातारण उपलब्ध कराया जाता है। नगर निगम गाजियाबाद सीमान्र्तगत कुल 1212 पार्क हैं, जिनका क्षेत्रफल लगभग 2802586 वर्ग मी0 है। उद्यान विभाग द्वारा नगर निगम सीमान्र्तगत स्थित विकसित पार्को का रख-रखाव किया जाता है तथा अविकसित पार्को को नगर निगम के संसाधनों से विकसित करने की कार्यवाही की जाती है। उद्यान विभाग समय-समय पर जारी विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं के अन्र्तगत शहर को विकसित करता है। उद्यान विभाग द्वारा अन्य विभागों से भी समंजस्य स्थापित कर अपना कार्य कुशलतापूर्वक पूर्ण कराया जाता है।
उद्यान विभाग का अपना एक प्रशासनिक ढांचा है, जिसके प्रमुख उद्यान प्रभारी होते हैं तथा इनके अधीन कार्यरत उद्यान पर्यवेक्षक इनके कर्तव्यों का निर्वाह करने में इन्हे सहयोग करते हैं। नगर निगम गाजियाबाद को पांच जोनों में बांटा गया है, जिसे दो मुख्य खण्डों (ट्रांस हिण्डन एरिया व सिस हिण्डन एरिया) में विभाजित किया गया है। उक्त दोनों खण्डों की देख-रेख 02 उद्यान पर्यवेक्षकों द्वारा की जा रही है, उक्त दोनों उद्यान पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में नियुक्त किये गये हैडमालियों के माध्यम से क्षेत्र में कार्यरत मालियों से आवश्यकतानुसार कार्य कराते है।